Ticker

6/recent/ticker-posts

नागपुर: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, मामला दर्ज

 


डिजिटल डेस्क, नागपुर । ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर देश भर सैकड़ों निवेशकों को करीब 5 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। इस मामले में प्रताप नगर थाने में भी प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि नागपुर के दंपति को कम समय में ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए गए हैं। 

सोशल मीडिया पर बनाया ग्रुप  : खामला स्थित लहरीकृपा हाउसिंग सोसायटी निवासी शिकायतकर्ता रमेश कुंभारे (61) सरकारी बैंक से सेवानिवृत्त हैं। लगभग ढाई-तीन वर्ष पहले उसकी बहू और बेटे की सोशल मीडिया के जरिए आरोपी अवनीश पाराशर राजीव नगर, पटना (बिहार) निवासी से जान-पहचान हुई। अवनीश ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी चलाता है। उसने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया है। इससे देश के विविध महानगरों से सैकड़ों निवेशक अवनीश से जुड़ हुए हैं। लोगाें को ठगने के इरादे से अवनीश ने विविध योजनाएं बनाई हैं। उन योजनाओं के तहत 40 दिन में 10 से 50 प्रतिशत का लाभ दिलाने का उनसे वादा िकया गया था। लालच के चलते लोगों ने अवनीश की कंपनी में रुपए निवेश िकया।

पहले ज्यादा रुपए देकर जीता भरोसा : निवेशकों ने धोखाधड़ी से बचने के लिए पहले कम रकम निवेश किया। वादे के मुताबिक अवनीश ने उन्हें ज्यादा रकम वापस की। इससे निवेशकोें का उस पर विश्वास बढ़ गया और अवनीश के पास बड़ी रकम का निवेश िकया गया। रमेश के बहू और आईटी कंपनी में कार्यरत बेटे ने भी बारी-बारी से कुल 7 लाख रुपए निवेश किए, लेकिन इसका अभी तक उन्हें लाभ नही िमला है, िजससे मामला थाने पहुंचा। पीड़ित दंपति के अनुसार अवनीश के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा बैठे निवेशक उनके संपर्क में है, जो कि अलग-अलग महानगरों से हैं। उन लोगों ने अवनीश के खिलाफ पुने, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, दिल्ली आदि महानगरों में प्रकरण दर्ज िकए हैं। ठगी की रकम करीब 5 करोड़ के लगभग होने का अनुमान व्यक्त िकया जा रहा है। निरीक्षक जाधव के मार्गदर्शन में मामले की जांच-पड़ताल जारी है। 

Post a Comment

0 Comments